Ranchi: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. चंपाई ने कहा कि एक खबर के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे 25 नेता भाजपा में शामिल हुए और चमत्कार देखिए, उनमें से 23 को तत्काल राहत मिल गई. कहा कि वाकई भाजपा कमाल की वाशिंग मशीन है, जिसने भ्रष्टाचार के आरोपों एवं पापों को धोने में गंगा मइया को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2014 के बाद से भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करनेवाले 25 प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. इन आरोपी नेताओं में से 10 कांग्रेस से हैं. वहीं राकांपा और शिवसेना से चार-चार नेता हैं. टीएमसी के तीन नेता हैं. टीडीपी के दो और एसपी और वाईएसआरसीपी से एक-एक नेता हैं. इनमें से 23 को तत्काल राहत मिल गई है.
[wpse_comments_template]