Garhwa: सदर प्रखंड स्थित अन्नराज डैम पर जल क्रीड़ा एवं साहिसक क्रीड़ा अधिष्ठापन कार्य का मंगलवार को पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री ठाकुर, डीसी शेखर जमुआर, जिप अध्यक्ष शांति देवी, एसपी दीपक पांडेय व डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने बोटिंग कर नौका विहार की शुरूआत की. डैम में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की जल क्रीड़ा सामग्री स्पीड मोटर बोट, पैडल बोट, कया किंग और जेट्टी आदि की व्यवस्था की गई है. गढ़वा में अब लोगों को नौका विहार का आनंद मिलेगा. इस दौरान मंत्री ने नौका विहार के लिए प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया. मंत्री ठाकुर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में गढ़वा पूरी तरह से बदल रहा है. एक समय ऐसा था कि अन्नराज डैम आना मुश्किल लगता था. अब यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.
ठाकुर ने कहा कि डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका सुंदरीकरण एवं आधारभूत संरचना का विकास किया गया है. यहां दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि इसके संचालन की व्यवस्था स्थानीय कमेटी को दी गई है. प्रशिक्षित युवा इसे संचालित करेंगे. कहा कि आने वाले समय में यहां इको पार्क का निर्माण किया जाएगा. जो पूरे झारखंड के लिए उदाहरण बनेगा. आज से साढ़े चार वर्ष पूर्व का गढ़वा तथा आज के गढ़वा में कोई तुलना नहीं है. मंत्री ने कहा कि गढ़वा की विकास की चर्चा सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी होती है. गढ़वा आगे भी विकास के पथ पर काफी तेजी से दौड़ेगा इसका भी खाका तैयार है. कहा कि गढ़वा अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगा. निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा.
20 एकड़ में इको पार्क का निर्माण किया जाएगाः डीसी
डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि यहां 20 एकड़ में इको पार्क का निर्माण किया जाएगा. साथ ही वॉच टावर भी बनाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया जारी है. डीसी ने कहा कि वे पिछले डेढ़ वर्षाों से गढ़वा में हैं. उन्हें विश्वास नहीं होता कि कोई जनप्रतिनिधि विकास कार्यां में इस कदर लीन हो सकता है. कहा कि जिले के सुदुर क्षेत्रों तक चहुंमुखी विकास हो रहा है. मौके पर जिप अध्यक्ष शांति देवी, डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एसपी दीपक पांडेय, डीएफओ अब्राहम, अंशुमन आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव सिंह, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिला खेलकूद एवं पर्यटन पदाधिकारी उमेश लोहरा, गढ़वा बीडीओ, सीओ, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटू सिंह खरवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थ्ति थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने कहा, बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा, शाह ने दूरदर्शी, जनहितैषी करार दिया