Ghatshila (Rajesh Chowbey) : काशिदा गांव के पाइन राेड स्थित बलमुचू गेस्ट हाउस के निकट नाली जाम होने के कारण नाली का गंदा पानी लाेगाें के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. सड़क से पार करना लोगों के लिए चुनाैती से कम नहीं है. काशिदा के न्यू काॅलाेनी, एलआईसी काॅलाेनी तथा तामकपाल आने जाने के लिए एक मात्र मुख्य सड़क है. इससे हर दिन परेशानी झेल कर स्कूली बच्चे और आम लाेग सड़क पर जमा गंदा पाली काे पार कर जाया करते हैं. इस परेशानी काे ध्यान में रखते हुए काशिदा न्यू काॅलाेनी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्रमदान कर सड़क पर जमा नाली के पानी का निकासी का मार्ग बनाने के साथ ही सड़क पर बने गड्ढाें काे भी भरा. इस कार्य में समाजिक कार्यकर्ता सुखेन दास, आलाेक अधिकारी, राजेश मंडल, विश्वनाथ भट्टाचार्य, विप्लव महताे, जग्गा राव, आलाेक दे, मदन दास, गाेपाल माइति, राजेश झा समेत अन्य लोगों द्वारा कुदाल, गैता और बाेरी से सड़क काे दुरुस्त किए जाने के प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : Patamada : बोड़ाम में वज्रपात की चपेट में आने से किसान गंभीर
इस संबंध में न्यू काॅलाेनी के सुखेन दास, आलाेक अधिकारी, राजेश मंडल, विप्लव महताे ने बताया कि काशिदा पाइन राेड में बलमुचू गेस्ट हाउस के निकट नाली जाम रहने से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा हाेने से सड़क में गंदगी फैली हुई थी. इससे सड़क से गुजरते समय लाेगाें काे इसी गंदा पानी और कीचड़ से पार होना पड़ता है. सड़क की नाली हर स्थान पर क्षतिग्रस्त रहने और नाली में अस्थाई दुकान लगाने वाले लाेगाें द्वारा पत्ता का खाला और अन्य गंदगी फेंके जाने से नाली जाम हाे गयी है. इससे नाली से पानी का निकासी नहीं हाे कर नाली का गंदा पानी सड़क के उपर जमा हाे रहा है. इससे बलमुचू गेस्ट हाउस के निकट सड़क टूटने से काफी जगह पर गड्ढा बन गया है. इससे बाइक और पैदल सड़क से गुजरने के क्रम में लाेग गिर कर चाेटिल भी हाे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल के राजापुर प्रोजेक्ट में ओबी स्लाइडिंग, धूल के गुब्बार से ढका शहर