Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला विधानसभा स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो को पांच सूत्री मांग पत्र सौपा. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से मांग से की गयी है कि रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ठहराव घाटशिला स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए. रघुवर सरकार द्वारा वर्ष 2019 में रखा कॉपर माइंस एवं धालभूमगढ़ हवाई अड्डा का भूमि पूजन किया गया था इस पर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए. आईसीसी कंपनी के निजीकरण के पूर्व स्थानीय युवा एवं पूर्व कर्मचारियों के आश्रित को अस्थाई नियुक्ति रहे. एनएच 33 फुलडूंगरी से बुरुडीह होते हुए झाटीझरना बंगाल बॉर्डर तक सड़क का निर्माण कार्य अविलंब किया जाए तथा एनएच 33 फुलडूंगरी में अंडरपास का निर्माण किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : टीपर चालक और सफाईकर्मी हड़ताल पर गए, सफाई कार्य ठप
इस संबंध में एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा कि विभागीय पदाधिकारी के अनुसार फुलडूंगरी से झांटीझरना तक सड़क निर्माण कार्य एवं एनएच 33 फुलडूंगरी में अंडरपास निर्माण कार्य का टेंडर होने की प्रक्रिया में है. दो सप्ताह के अंदर कार्य शुरू होगा. शेष मांग से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रधान सोरेन, अर्जुन हांसदा, जिला कोषाध्यक्ष काली पड़ गोराई, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : चाईबासा में आदिवासी हो समाज का कोल्हान बंद असरदार