- बच्चे समय पर स्कूल पहुंचें और घर लौटें, इसलिए सरकार दे रही साइकिल : विधायक
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन उपस्थित थे. महिलाओं ने विधायक का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. बच्चे समय से स्कूल जाएं और समय से घर पहुंचें, इसके लिए साइकिल दी जा रही है. छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूल में भोजन की व्यवस्था की गई है. स्कूल ड्रेस दी जा रही है, ताकि बच्चों का पढ़ाई से लगाव रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ऑटो चालक की रंगदारी से परेशान चालकों ने थाना घेरा
खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलती है सीधे नौकरी
उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 16 लाख रुपए तक कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. नौकरी मिलने के बाद आसान किस्तों में पैसा वापस करना है. साथ ही साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रतियोगिताएं आयोजित करती है. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सीधे नौकरी दी जा रही है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जो आज काफी दयनीय स्थिति में हैं उन्हें सरकार 12 हजार रुपया मासिक पेंशन दे रही है. अंत में 130 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ युनिक शर्मा, जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह, प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुखिया बनाव मुर्मू, पार्वती मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]