Dumri (Giridih) : आजसू पार्टी ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में हल्ला बोल कार्यक्रम किया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी पर रोक लगाने, नल जल योजना में गड़बड़ियों को सुधारने, बिजली समस्या दूर करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. अंत में राज्यपाल के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा. आंदोलन का नेतृत्व आजसू के प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो कर रहे थे. मौके पर पार्टी के डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, जिला महासचिव छक्कन महतो, जिप सदस्य प्रदीप मंडल, फलजीत महतो, शम्भुनाथ महतो, दुलारचंद महतो, धर्मेंद्र यादव, राजदेव यादव, पिंटू कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]