- पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
- गाड़ी छोड़कर शराब तस्कर फरार, चाभी लेकर भागे
Tisri (Giridih) : उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध शराब लदे वाहन के पीछे करीब 30 किमी तक भागती रही. अंतत: शराब तस्कर वाहन को बीच रास्ते पर छोड़कर फरार हो गये. हालांकि तस्कर चाभी लेकर भाग गये. मामला गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. जब्त कार (सफेद रंग की हौंडा सिटी) का नंबर बिहार का है. कार लॉक होने के कारण पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर जांच की तो देखा कि कार में अवैध अंग्रेजी शराब रखी है.
पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने नहीं मानी हार, 30 किमी तक तस्कर को दौड़ाया
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर तिसरी पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. लेकिन तस्कर को इसकी भनक लग गयी. लोकाय के पास से पुलिस को देखकर तस्कर कार लेकर भागने लगे. पुलिस ने भी उनका पीछा किया. तिसरी चौक पर भी पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन तस्कर घंघरीकुरा की ओर भागने लगे. तिसरी पुलिस ने भी उस कार का पीछा किया. भंडारी और लक्ष्मीपुर गांव में स्थानीय लोगों ने उसे रोकने के लिए सड़क पर चौकी और बाइक लगा दी थी. लेकिन तस्कर उसको रौंदते निकल गये. पुलिस ने भी हार नहीं मानी और करीब 30 किमी तक उसका पीछा किया. अंततः घंघरीकुरा के समीप बीच सड़क पर जेसीबी वाहन लगाकर तस्कर को रोका गया. जिसके बाद वो कार को बीच सड़क पर ही छोड़कर भाग गये. हालांकि वो अपने साथ कार की चाबी ले गये.
[wpse_comments_template]