Tisri(Giridih) : बारात से लौट रही कार शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई. जिससे कार में बैठे एक व्यक्ति को चोटे आयी. जबकि चालक समेत अन्य लोग दुर्घटना के बाद कार छोड़कर निकल गए. ये घटना तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसरी-चंदौरी मुख्य मार्ग स्थित बघलोरवा का है. जानकारी के अनुसार, बीती रात गांवा से जमुई बारात गई थी. जिसमें कार संख्या जेएच 10 बी बी 1522 भी शामिल थी. वापसी के दौरान चालक को झपकी आ गयी, जिससे कार अनिययंत्रित होकर सड़क से 10 फुट दूर स्थित पेड़ से जा टकराया. कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि पेड़ के दोनों ओर घर थे. लेकिन गनिमत रही कि कार घर में नहीं घुसा इस दुर्घटना में कार में बैठे गांवा के बिरने के रहने वाले रामविलास चौधरी को चोट आई है. उन्होंने बताया कि कार में उनके साथ और भी लोग थे, जो दुर्घटना के बाद भाग गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.
इसे भी पढ़ें –टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]