Ranchi: गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के परसन इलाके में गिरीडीह चर्चित संदिग्ध आत्महत्या मामले में सीआईडी मोबाइल के वीडियो की जांच करा रही है. जानकारी के अनुसार महिला ने मरने से पहले अस्पताल में एक बयान दिया गया था, जिसकी रिकॉर्डिंग मोबाइल में की गई थी. रिकॉर्डिंग में उसने बताया था कि उसे जलाकर मारा गया है. सीआईडी ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. सीआईडी की ओर से मोबाइल के वीडियो की जांच कराई जा रही है कि कहीं यह वीडियो एडिटेड तो नहीं है. अगर वीडियो से छेड़छाड़ की पुष्टि एफएसएल की जांच में नहीं होती है तो इसे बड़ा सबूत माना जाएगा. सीआईडी ने मोबाइल फोन को सील कर जांच के लिए एफएसएल चंडीगढ़ भेजा है.
इसे भी पढ़ें- एक दिन में सिर्फ 100 लोगों को ही लगेगा टिका, जानें कोरोना वैक्सीन पर क्या है नयी गाइडलाइन
सीआईडी कर रही है मामले की जांच
झारखंड हाईकोर्ट ने गिरिडीह में एक महिला और तीन नाबालिग बच्चों को जलाकर मार देने के मामले मामले की सुनवाई करते हुए पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया था. महिला के पिता चंद्रिका यादव ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाया था कि उनकी बेटी और तीन नाबालिग बच्चों की हत्या के बाद भी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इस मामले की जांच निष्पक्षता पूर्वक कराने का आदेश दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- मुर्गा लड़ाई, एक परंपरागत खेल जो बन गई जुआ
जस्टिस आनंद सेन की बेंच में मामले की सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए केस डायरी की मांग की और एसपी गिरिडीह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहने का आदेश दिया था. मामले की सुनवाई के दौरान एसपी गिरिडीह उपस्थित थे. कोर्ट ने एसपी से पूछा इस अपराध में अब तक नामित आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और गवाहों को धमकी दे रहे हैं, ऐसे में पुलिस क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामला
गिरीडीह जिले धनवार थाना क्षेत्र के परसन इलाके में बीते 8 जून को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया था. घटना में तीनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला ने भी दम तोड़ दिया था. दो बच्चों के शव बक्से में मिले थे. घटना सुबह करीब आठ बजे की थी. घटनास्थल पर पहुंचे महिला के पिता ने बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था.
इसे भी देखें-