Giridih : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोंदिघी गांव में 22 मार्च को हुए नवजात की मौत मामले में एसपी अमित रेणु ने थानेदार को लाइन हाजिर किया है तथा एक पुलिस अधिकारी व चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. 23 मार्च को इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद लाइन हाजिर थानेदार समेत पुलिस जवानों को लेकर भुक्तभोगी परिवार को समझाने घर गए थे. थानेदार संगम पाठक को देखते ही परिजनों समेत ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्से को देखते हुए दोनों अधिकारियों समेत पुलिस जवान बैरंग लौट गए.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : शहीद दिवस पर याद किए गए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव


Subscribe
Login
0 Comments
