Giridih : जिले के 24 स्थानों पर मां मथुरासिनी की तीन दिवसीय पूजा 27 मार्च को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गई. मां मथुरासिनी माहुरी समाज की कुलदेवी हैं. पूरे जिले में माहुरी वैश्य समाज श्रद्धापूर्वक मां मथुरासिनी की पूजा करते हैं. पूजा में इस समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. जिले में 24 पूजा समितियों ने इस पूजा का आयोजन किया था. प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाली गई विभिन्न समितियों की झांकियों में बड़ी संख्या महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
प्रत्येक वर्ष शीतलाष्टमी को मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना शुरू होती है. ध्वजारोहण के साथ ही मां की पूजा शुरू हो जाती है. भंडारीडीह स्थित माहुरी बोर्डिंग प्रांगण, बेंगाबाद, गांडेय, चापुवाडीह, सलैया, देवरी, बिरनी, बिराजपुर, पालोंजीया, बारहमसिया, तिसरी, अहिल्यापुर, डुमरी समेत अन्य जगहों पर मां मथुरासिनी की पूजा की गई. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है हेमंत सरकार- विधायक
[wpse_comments_template]