Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड की सभी पंचायतों में मंगलवार को मनरेगा दिवस मनाया गया. इस मौके पर मनरेगा के तहत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया गया. जमडार पंचायत सचिवालय में आयोजित समारोह में बीडीओ महेंद्र रविदास, बीपीओ भिखदेव पासवान सहित अन्य अधकारी शरीक हुए. बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का सपना देखा था, ताकि गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. जब गांव समृद्ध होगा, तभी देश का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि गांव के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए केंद्र की तत्कालीन सरकार ने 2005 में मनरेगा अधिनियम पारित किया था. मगर मजदूरों को अधिनियम के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, जिससे वे योजना का पूरा लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपने पंचायत के रोजगार सेवक व मुखिया से इसकी जानकारी लेने की अपील की. बीडीओ ने बताया कि मनरेगा आयुक्त के आदेश पर सप्ताह भर मनरेगा दिवस मनाया जाएगा. इसके तहत पंचायत सचिवालय में मनरेगा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर रवीन्द्र बरनवाल, कन्हाई राम, संतोष मरांडी, नकुल राम, कार्तिक विश्वकर्मा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, कविता कुमारी, अशोक पंडित, हरिश्चंद्र मरांडी, मो. रिजवान, पन्नालाल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-center-will-have-one-more-hurdle-to-get-the-outstanding-amount-of-rs-1-36-lakh-crore-kalpana/">दुमका
: केंद्र के पास बकाया 1.36 लाख करोड़ हासिल करने को होगा एक और हूल- कल्पना हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गिरिडीह : गावां प्रखंड की सभी पंचायतों में मनाया गया मनरेगा दिवस
