Gomiya: तुलबुल पंचायत के अंतर्गत चेलियाटांड़ गांव में विशेष केंद्रीय सहायता मद योजना अंतर्गत लाखो रुपए के लागत से निर्माण किये जा रहे पीसीसी पथ पर काफी अनियमितता बरती जा रही है. गांव के ही विनोद कुमार मंडल,दुर्गा सोरेन,टार्जन केवट,राजू केवट,रंजीत केवट ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव में हो रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य को गुणवत्ता को ताक में रखकर कराया जा रहा है. लोगों ने कहा कि पथ का निर्माण कार्य होने से पहले,पथ पर छः इंच जेएसबी किया जाना है,लेकिन इसके बजाय दो से तीन इंच ही जेएसबी किया जा रहा है.
इसे भा पढ़ें – गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
विभाग के अधिकारियों ने शिकायत को नजरअंदाज किया
लोगों का कहना है कि पथ के ढ़लाई में बैगर साइज के गिट्टी और सीमेंट के साथ छाई युक्त डस्ट को मिलाकर पथ का ढ़लाई कराया जा रही है. साथ ही कहा कि इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गयी है,परन्तु विभाग के अधिकारी भी ग्रामीणों की शिकायत को नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने बताया कि शिलापट्ट में पथ निर्माण कार्य करने का स्थान कहीं और लिखा हुआ है,और निर्माण कहीं और कराया जा रहा है.
कार्यपालक अभियंता ने फिलहाल के लिए रोका काम
इस संबंध में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संवेदक को अभी कार्य करने से मना कर दिया गया है .पथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांच करने के उपरांत ही कार्य करने का निर्देश संवेदक को दिया जाएगा. जांच में ग्रामीणों का आरोप सही पाने पर कार्यवाई की अनुशंसा की जाएगी. वहीं इस बारे में संवेदक के द्वारा कहा गया कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है. पथ निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ही किया जा रहा है.
इसे भा पढ़ें – PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर हुई थी धुर्वा में टेंट व्यवसायी के घर फायरिंग, 5 उग्रवादी गिरफ्तार