Ranchi : आइरिस सुपरस्पेशलिटी आई केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन 13 दिसंबर को झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जाएगा. यह अस्पताल नेत्र रोग से जुड़ा एक ऐसा अस्पताल होगा जहां जटिल बीमारियों के लिए अत्याधुनिक मशीन, टेक्नोलॉजी एवं अनुभवी विशेषज्ञ की पूरी टीम का समन्वय है. टीम किसी भी तरह की जटिल नेत्र सर्जरी के लिए 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. झारखंड राज्य में यह पहला सुपरस्पेशलिटी नेत्र अस्पताल होगा जिसमें नेत्र से जुड़े विभिन्न भागों का इलाज उनके स्पेशलिस्ट द्वारा किया जाएगा.
रांची के लाइन टैंक रोड में स्थित है आइरिस सुपर स्पेशलिटी आई अस्पताल
झारखंड की राजधानी रांची के लाइन टैंक रोड स्थित आइरिस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया गया है. अस्पताल का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 12 दिसंबर को करेंगी. आइरिस आई सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल आर्किड मेडिकल सेंटर एवं डॉ सुबोध कुमार सिंह का संयुक्त उद्यम है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत में 2797 मामलों का निष्पादन
झारखंड के नेत्र रोग से जुड़े मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं
आईरिस सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल यह सुनिश्चित करेगा कि झारखंड के नेत्र रोग के मरीजों को किसी भी तरह की सर्जरी के लिए झारखंड से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. वैसे मरीजों का इलाज कम समय और कम पैसे में अच्छी व्यवस्था के साथ अपनी राज्य में हो जाए.
ये सुविधाएं आईरिस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मौजूद
रेटिना संबंधित सर्जरी, युवीय क्लीनिक, ग्लाऊकोमा क्लीनिक, बाल नेत्र चिकित्सा, कॉर्निया क्लीनिक, ओक्यूलोप्लास्टिक क्लीनिक समेत अन्य जटिल रोगों का होगा इलाज.
इसे भी देखें-
प्रेस कांफ्रेंस में ये रहे मौजूद
डॉ सुबोध कुमार सिंह( मैनेजिंग डायरेक्टर), डॉ गोपाल जी सिंह (कंसलटेंट फाको रेफ़्रेक्टिव सर्जन), डॉ गौतम लोकदर्शी( कंसलटेंट ओकुलोप्लास्टि), डॉ रिनि साहा( कंसलटेंट ग्लाउकोमा सर्जन), डॉ दीपिका खेड़िया (कंसलटेंट पीडियाट्रिक एंड न्यूरो ओप्थल्मोलॉजिस्ट)