Dhanbad : कोरोना वैक्सीन के आने की डेट अब तक भले ही तय नहीं की गई हो लेकिन वैक्सीन के वितरण और इसके रखरखाव को लेकर धनबाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रांची मुख्यालय के निर्देश पर वैक्सीन उपलब्ध कराने के पूर्व उसके वितरण की व्यवस्था दुरूस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत में 2797 मामलों का निष्पादन
अन्य टीकों से कोरोना वैक्सीन को अलग रखने की तैयारी
स्वास्थ विभाग द्वारा धनबाद में वैक्सीन के लिए अलग से कोल्ड चेन मेंटेनेंस की व्यवस्था की जा रही है. अब तक जितने अलग-अलग टीकाकरण में प्रयोग आने वाले टीके हैं, उनसे इस वैक्सीन को अलग रखा जाएगा.वैक्सीन को लेकर धनबाद सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि टीकाकरण को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए कोल्ड चेन मेंटेनेंस की अलग से व्यवस्था की गई है. मुख्यालय के निर्देश का पालन किया जा रहा है. वैक्सीन को लेकर तमाम व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी. कहीं पर भी वैक्सीन की कमी होने पर मुख्यालय को त्वरित इसकी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीन को एक नियत तापमान में रखा जाएगा. नियत तापमान में रखे जाने के कारण उसकी गुणवत्ता बरकरार रहती है. ऐसे में स्टोर को विशेष तौर पर तैयार किया गया है कि यदि वैक्सीन के जरूरत के अनुसार स्टोर के तापमान में जरा भी कमी या वृद्धि होती है तो यहां लगा अलार्म खुद बज उठेगा. ताकि समय रहते उस तापमान को जरूरत के अनुसार सामान्य किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- फिर सुलगने लगा संविदा कर्मियों के स्थायीकरण का मामला, सरकार पर अफसरशाही हावी- महासंघ
आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों तक में ले जाने की विशेष व्यवस्था
डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि स्टोर से लेकर आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों तक कोरोना के वैक्सीन को पहुंचाने के लिए स्टोर रूम से लेकर आइस पैक बॉक्स तक कि अलग से व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के उन कर्मचारियों को दिया जाएगा जो वैक्सिनेशन के कार्य मे लगेंगे.
इसे भी देखें-