Dumaria(Sanat Kumar Pani) : जेएसएलपीएस अंतर्गत आंगारपाड़ा आजीविका महिला संयुक्त संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड बालिजुड़ी, बनमाकड़ी और अंगारपाड़ा पंचायत स्थित 230 महिला समूहों की वार्षिक आमसभा गुरुवार को अंगारपाड़ा पंचायत भवन में आयोजित हुई. इस दौरान वर्ष भर में हुये आय व्यय की समीक्षा की गई. 21 सीएलएफ से 3 लाख पैंसठ हजार की ब्याज प्राप्त हुआ. बैंक से 1.52 लाख से ब्याज मिला. कुल ब्याज और मूलधन की राशि क्लस्टर के बैंक खाते में जमा किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : शोक सभा में दी गई डॉ. गंगाधर पांडा को श्रद्धांजलि
इस वर्ष ब्याज व मूलधन के साथ एक करोड़ पांच लाख राशि समितियों की मूलधन बन चुकी है. विभिन्न महिला समूहों को आनेवाले समय में व्यवसाय के लिए लोन दिया जायेगा.आमसभा शुभारंभ प्रमुख व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. आमसभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. मौके पर प्रमुख शुभजीत मुंडा, उप प्रमुख रतन लाल राउत, मुखिया सलमा किस्कू, अंगारपाड़ा सीएलएफ की अध्यक्ष सिनगो हांसदा, सचिव सुमी मांडी, बीपीएम जेएसएलपीएस रामकृष्ण महतो. बीआरपी सुनीता बेरा, विमला मांडी, अभिजीत भकत समेत महिला समूह की सदस्य उपस्थित थीं.
[wpse_comments_template]