Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुढ़ाकाटी कुकराझिंझा मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन ने एक मवेशी को कुचल दिया. ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार देर रात को एक हाईवा ने मवेशी को कुचल दिया. ग्रामीणों के मुताबिक देर रात हाईवा से अवैध बालू का परिवहन किया जाता है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-mathematics-of-politics-is-beyond-the-comprehension-of-us-ignorant-people/">किरीबुरु
: सियासत का गणित हम नासमझ जनता की समझ से परे! दर्जनों हाईवा तेज गति के साथ चलते हैं. मृत मवेशी किसान दुबराज बेरा का है. मवेशी की मौत से किसान को आर्थिक क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने मृत मवेशी का मुआवजा देने और अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है. [wpse_comments_template]

गुड़ाबांदा : अज्ञात वाहन के धक्के से मवेशी की मौत
