Gurabanda (Sanat Kr Pani) : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने बुधवार को शून्यकाल के दौरान गुड़ाबांदा प्रखंड के दोनों लैंपस में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य पूरा हो जाने के मुद्दे को विधानसभा में उठाया. प्रखंड के ज्वालकाटा और बनमाकड़ी लैंपस के संबंध में विधायक ने सदन में बताया कि धान अधिप्राप्ति लक्ष्य पूरा हो जाने से बहुत सारे किसान धान नहीं दे पाएंगे. इसके कारण अनेक किसान एमएसपी से वंचित रह जायेंगे. उन्होंने सदन के माध्यम से उक्त लैंपस में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य को बढ़ाने की मांग रखी, ताकि किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच सकें.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : गुवा में जय श्री राम उद्घोष के साथ निकली बाइक रैली
[wpse_comments_template]