Hazaribagh : हजारीबाग के विनोबाभावे विश्वविद्यालय में पीजी भू-गर्भ विज्ञान में कैंपस सलेक्शन 26 मई की सुबह 11 बजे से होगा. ओम जियो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से छात्रों का इंटरव्यू लिया जाएगा. यह एक्सप्लोरेशन की कंपनी है, जो चूना पत्थर, कोयला और लोहा के एक्सप्लोरेशन के लिए मेघालय में 4.5 करोड़ के वर्क ऑर्डर पर काम कर रही है. आने वाले दिनों में 10 करोड़ के वर्क ऑर्डर के लिए कंपनी प्रयासरत है. जिसकी जानकारी पीजी भू-गर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ एचएन सिन्हा ने दी. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ये जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार साव ने दी. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमे दो अभ्यर्थियों का चयन एक्सप्लोरेशन जियोलॉजिस्ट के पद पर किया जायेगा. इसके लिए भूगर्भ विज्ञान में न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थी मेघालय में योगदान देंगे और उनके रहने और भोजन का प्रबंध कंपनी की ओर से किया जायेगा. प्रबंध निदेशक मनोज कुमार साव विनोबाभावे विश्वविद्यालय के ही भूगर्भ शास्त्र के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: लातेहार : पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, पटक कर ले ली मासूम बेटी की जान
[wpse_comments_template]