Latehar : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआटोली में एक पिता ने पत्नी के किसी दूसरे मर्द से अवैध संबंध रखने के शक में अपनी ही 10 माह की बेटी की जमीन में पटक कर जान ले ली. जानकारी के अनुसार महुआडांड़ थाना क्षेत्र के महुआटोली निवासी दिलीप कुजूर पिछले 8 सालों से गांव की ही एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. दोनों के दो बच्चे भी थे. दूसरी पुत्री होने के बाद से ही दिलीप कुजूर के मन में बच्ची को लेकर शंका थी. उसको शक था कि वह उसकी पुत्री नहीं है. इसे लेकर घर में हमेशा विवाद होता था.
इसे भी पढ़ें : UPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, इशिता किशोर रही टॉपर, टॉप 4 पर लड़कियों ने जमाया कब्जा
गुस्से में पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया, गई जान
22 मई की रात्रि में इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर दिलीप कुजूर ने सोई हुई अपनी ही 10 माह की मासूम बच्ची रितिका कुजूर को जमीन में पटक दिया. मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद बच्ची मां (काल्पनिक नाम सुमन देवी) शोर मचाने लगी. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बच्ची मरी पड़ी है और सुमन चीख-चीखकर कह रही है कि दिलीप ने बच्ची को पटक कर मार डाला. इसके बाद गांववालों ने दिलीप कुजूर को पकड़ लिया. लोगों ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी. जानकारी मिलते ही रात्रि में ही पुअनि संजय रतन और जफर आलम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है.
इसे भी पढ़ें : JAC 10वीं और 12वीं साइंस बोर्ड का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में 95.38% और इंटर में 81.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल
Leave a Reply