Search

हजारीबाग: हत्या के संदेह पर कब्र से निकाला गया शव, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

Hazaribagh: हज़ारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के केवला के कब्रिस्तान से 15 वर्षीय रौशनी खातून क़ा शव प्रशासन की मौजूदगी मे अनुसंधान के लिए कब्र से बाहर निकाला गया. इस संबंध मे मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की हत्या की आशंका के वजह से थाना में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम हेतु शव को बाहर निकलवाया है. उन्होंने बताया कि रौशनी अपने नानी के घर कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लखनु गांव मे रहा करती थी. 11 दिसंबर 2020 को मुझे फोन आया की रौशनी की मौत कुआं मे गिरने से हो गई है. उस समय हमलोग कहीं भी मामला दर्ज नही कराये. उसकी मौत को समान्य मानकर बेटी क़ा शव लखनु से केवला लाकर अंतिम संस्कार कर दिये. इसे भी देखें- लेकिन अब मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा की रौशनी की मौत कुआं मे गिरने से नही हुई है. उसे मारकर कुआं मे फेंक दिया गया था. इसको लेकर 16 जनवरी 2021 को कटकमसांडी थाना मे मामला दर्ज कराया गया है. इसमें उन्होंने कटकमसांडी थाना मे कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थापित गौरीशंकर मंडल तथा अपनी दो शाली को हत्या क़ा आरोपी बनाया है. इसे भी देखें- वहीं इस संबंध मे चौपारण बीडीओ सह दंडाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि रौशनी के मौत के समय उसके परिजनों ने उसकी समान्य मौत मानकर उस समय एफआईआर नही कराया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद परिजनों को लगा की उसकी हत्या कर दी गई थी तो परिजनों द्वारा 16 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद अनुसंधान के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. इसे भी पढ़ें-अधिकारी">https://lagatar.in/officer-negligence-in-bihar-punishment-in-jharkhand/20299/">अधिकारी

ने बिहार में बरती लापरवाही, झारखंड में मिली सजा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp