Hazaribagh : हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लोकल फॉर वोकल विषय पर प्रशिक्षुओं ने चर्चा-परिचर्चा की. इसमे उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि सही दिशा में संसाधनों के सदुपयोग से देश आत्मनिर्भर बनेगा. विभिन्न समूहों में बंटकर प्रशिक्षुओं ने कई मुद्दे पर चर्चा की. इसमें कहा गया कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में लघु व कुटीर उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमे कृषि संबंधी व्यवसाय, मानवीय संसाधनों की बौद्धिक क्षमता की उपयोगिता और प्राकृतिक संसाधनों के उपभोग से भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.
प्रशिक्षुओं ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले खुद को स्वावलंबी बनाना होगा. स्वयं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कारगर कदम उठाना होगा. इससे पलायन भी रूकेगा और स्थानीय स्तर पर जीविकोपार्जन के साधन भी उपलब्ध हो जायेंगे. प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए लोकल फॉर वोकल के संदेश को आत्मसात कर देश और देशवासी आत्मनिर्भर बन सकते हैं. मौके पर बीएड और डीएलएड के सभी व्याख्याता और प्रशिक्षु मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया : कालियाम पंचायत में आंधी से कई घर क्षतिग्रस्त, बिजली के पोल भी टूटे