Search

हजारीबागः फरवरी से हड़ताल पर जा सकते हैं बिजली विभाग के अनुबंधकर्मी

Hazaribagh: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को हज़ारीबाग पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के बिजली विभाग के जीएम को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा अनुबंध कर्मियों का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो फरवरी के पहले सप्ताह से कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. अनुबंध कर्मियों को आउट सोर्स करने वाली कंपनी गीतराज कंपनी ने पिछले 4 महीनों से अनुबंध कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-electricity-bill-of-crores-outstanding-on-government-departments-waiting-for-payment/18908/">धनबाद:

सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया, भुगतान का इंतजार

पुरानी कंपनी ने भी नहीं किया है भुगतान

इसके पहले भी पुरानी कम्पनी टॉप ने भी 8 महीने का भुगतान नहीं किया है. इस तरह कुल 12 महीने का बकाया इन अनुबंध कर्मियों का है. कर्मी जल्द से जल्द इसका भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनके बकाए का भुगतान नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे. इसे भी देखें- 

4500 से अधिक अनुबंधकर्मी हैं विभाग में

पूरे राज्य में बिजली के व्यवस्था में लगभग साढ़े चार हजार से अधिक अनुबंध कर्मी काम करते हैं. और इन्हीं के भरोसे पूरा बिजली विभाग चलता है. हजारीबाग की बात करें तो यहां से 758 अनुबंध कर्मी कार्यरत हैं. मंगलवार को डेढ़ सौ से अधिक की संख्या में अनुबंध कर्मी कर्जन्स ग्राउंड में जमा हुए. जहां अजय राय ने इन्हें संबोधित किया और एकजुट रहने का संकल्प दिलवाया. अजय राय ने अनुबंध कर्मियों को स्थायी करने के लिए भी आंदोलन करने की बात कही और कहा कि ऊपर स्तर पर बातचीत चल रही है. और अगर सरकार ने इस पर जल्द कुछ निर्णय नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में इस पर भी आंदोलन होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp