छत्तीसगढ़ और बिहार के गांजा तस्करों से जुड़ा है तार
Chauparan, Hazaribagh: पुलिस ने गांजा की तस्करी में लिप्त दो व्यकितयों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि बरही की तरफ से एक पिकअप वाहन सं0- OD14AC 1868 पर भारी मात्रा में अवैध गांजा लोड कर तस्करी के लिये चौपारण होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बरही डीएसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, इसमें थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर, सअनि मनोज कुमार सिंह, सअनि सचिदानन्द राय और चौपारण थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. छापेमारी टीम ने पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया लेकिन पिकअप वाहन का चालक गाडी को तेजी से भगाने लगा. वाहन को चोरदाहा चेक पोस्ट पर पीछा कर पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें-सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ करें कार्रवाई
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो उस पर चार प्लास्टिक के बोरे में गांजा पाया गया. बोरा खोला गया तो उसमें एक क्विंटल गांजा निकला, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रूपये आंका गया है. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो ड्राइवर समेत दो लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त जनेश्वर पासवान, पिता स्व0 कन्हाई पासवान ग्राम- पचमा थाना- गुरुआ जिला- गया (बिहार) और रवि कुमार पिता स्व० बबन ओझा ग्राम ईस्माइलपुर थाना मेंहदिया जिला- अरवल (बिहार) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मामले में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में रांची की योग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कुमारी योगिनी अवॉर्ड से हुई सम्मानित
[wpse_comments_template]