Search

हजारीबाग: हेदलाग में भू-माफिया ने काट डाले सखुआ के डेढ़ लाख पेड़

Hazaribagh: एक तरफ पेड़ लगाने के लिए वन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है और दूसरी ओर अधिकारियों की मिलीभगत से जंगल साफ किये जाते हैं. इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. ताजा मामला जिले के कटकमसांडी के हेदलाग गांव का है. यहां डेढ़ लाख से अधिक सखुआ के पेड़ नष्ट करने का मामला सामने आ रहा है. [caption id="attachment_25904" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/131.jpg"

alt="काटे गये पेड़" width="600" height="400" /> काटे गये पेड़[/caption] इस मामले में रेंजर की संलिप्तता भी बताई जाती है. पिछले 4 दिनों से वन विभाग द्वारा इस इलाके में डोजरिंग कर डिमार्केशन के पिलरों के अंदर जमीन समतल कराने का कार्य चल रहा है. हजारीबाग के पश्चिमी वन प्रमंडल में आने वाले इस इलाके में पहले भी कई बार शिकायतें की गयी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/administrative-team-tired-of-breaking-rims-hostel-lock/25823/">रिम्स

हॉस्टल का ताला तोड़ने में पस्त हो गई प्रशासनिक टीम

रेंजर पर उठ रहे सवाल

डीएफओ पश्चिमी ने जब मामले की जानकारी रेंजर से ली तो उसने इस जमीन को रैयती बता दिया. जानकारों की मानें तो यह भूमि रैयती नहीं है. अगर रैयती होती तो भू स्वामी को इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से आदेश लेना पड़ता. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया होती है. तब पेड़ काटा जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. जाहिर है इसमें रेंजर की भूमिका संदिग्ध है. [caption id="attachment_25902" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/113-2.jpg"

alt="कहां गये पेड़" width="600" height="400" /> कहां गये पेड़[/caption] देखें वीडियो-

फर्जी कागजात बनाकर बेची जाती है वन भूमि

बता दें कि फर्जी कागज बनाकर वन विभाग की जमीन की खरीद-बिक्री का मामला पहले भी आता रहा है. ऐसे मामले में कई बार कार्रवाई हुई है. कई कर्मियों पर गाज भी गिरी है, लेकिन उसके बाद भी यह गोरखधंधा जारी है. बता दें कि हजारीबाग में वन भूमि के नक्शे में हेरफेर कर जमीन बेचने के बड़े स्कैंडल का खुलासा पहले भी हुआ था. अभी का मामला थोड़ा इससे अलग है. इस पर विभाग के गंभीर होने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-fourlane-road-will-be-built-from-kachhari-chowk-to-kantatoli-chowk/25840/">रांचीः

कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक फोरलेन रोड बनेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp