इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः">https://lagatar.in/medical-student-murder-case-will-be-revealed-within-72-hours-dgp/18511/">रामगढ़ः
मेडिकल छात्रा मर्डर केस: DGP का दावा, 72 घंटे के अंदर होगा खुलासा…
DGP का दावा, 72 घंटे के अंदर होगा खुलासा
डीजीपी एमवी राव बीते 16 जनवरी को रामगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 12 जनवरी को हुए मेडिकल छात्रा हत्याकांड का जल्द खुलासा होने की बात कही थी. डीजीपी एमवी राव ने कहा 72 घंटों के अंदर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. हजारीबाग और रामगढ़ जिले के एसपी के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच भी अंतिम चरण में है. इसे भी देखें-पतरातू डैम से बरामद हुआ था शव
रामगढ़ जिले के पतरातू डैम क्षेत्र में 12 जनवरी की सुबह करीब 7:00 बजे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव बरामद किया गया है. शव पानी में तैर रहा था. इसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. मृतका का पैर और हाथ रस्सी से बांधा हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. इस बात की चर्चा होने के बाद पुलिस डैम परिसर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पतरातू थाना ले आई. और मामले की छानबीन में जुट गई थी.

Leave a Comment