Keredari : एक वर्ष बीत जाने के बाद भी झापा दादपुर पंचायत के किसानों को अब तक धान की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस संबंध में डीसी को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि दादपुर के पूर्व मुख्य अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि 2021-2022 में झापा पैक्स में धान दिए गए हैं. किसानों के दिए गए धान की 50% राशि अप्रैल 2022 में ही मिल गई है. शेष धान की राशि सभी किसानों को जेएसएफसी (झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन) हजारीबाग की ओर से दिया जा चुका है. किसान कई बार झापा पैक्स अध्यक्ष से मिले. वह आश्वासन देते हैं कि कुछ दिन में सभी को मिलनेवाली राशि का पता चल जाएगा. इस बीच किसानों की स्थिति काफी दयनीय है और वे काफी परेशान हैं. किसानों ने जिला उपायुक्त से गुहार लगा करते हुए कहा है कि बकाया राशि जल्द से जल्द दिलाई जाए.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : शून्यकाल में विधायक ने तेनुघाट व कसमार आईटीआई चालू करने की रखी मांग
[wpse_comments_template]