Hazaribagh: टीपीसी के एरिया कमांडर राकेश गंझू समेत तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कार्तिक एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चरही थाना क्षेत्र के बहेरा जंगल से तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में टीपीसी का एरिया कमांडर राकेश गंझू, सब जोनल कमांडर दुर्गा बेदिया और सतीश यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक रायफल, एक देशी कट्टा समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें-एक्शन में रांची पुलिसः 6 महीने में कई मोस्ट वांटेड अपराधी और उग्रवादी गिरफ्त में, एक एनकाउंटर
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
एसपी कार्तिक एस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी संगठन के उग्रवादी लेवी वसूलने के लिए चरही थाना क्षेत्र के बहेरा जंगल में घूम रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी के एरिया कमांडर राकेश गंझू, सब जोनल कमांडर दुर्गा बेदिया को गिरफ्तार कर लिया. पुछताछ के दौरान उग्रवादियों ने बताया कि एरिया कमांडर राकेश का कार्य क्षेत्र चरही थाना क्षेत्र है और सब जोनल कमांडर दुर्गा का कार्य क्षेत्र बड़कागांव, गिद्दी, मांडू है.
इसे भी पढ़ें-लातेहार: हथियार के साथ एक उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस को मिले अहम सुराग
टीपीसी के नाम पर पोस्टरबाजी करने वाला गिरफ्तार

टीपीसी के नाम पर पोस्टरबाजी करने वाला गिरफ्तार हुआ है. गौरतलब है कि टीपीसी के नाम पर जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में कई जगह पोस्टरबाजी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संतोष यादव को गिरफ्तार किया. संतोष ने पुलिस को बताया कि पोस्टर चिपकाने के लिए उसे पांच हजार रूपये मिले थे.
इसे देखें-