Guwahati : पश्चिम बंगाल के बाद असम पर भी भाजपा की नजर है. पश्चिम बंगाल के लगातार दौरों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की सुध ली है. इस क्रम में शनिवार को शाह असम दौरे पर पहुंचे. श्री शाह शुक्रवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे. मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा , भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राज्य के पार्टी अध्यक्ष रंजीत कुमार दास आदि नेताओं ने हवाईअड्डे पर शाह की अगवानी की.
बता दें कि असम में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं. शनिवार को अमित शाह ने यहां कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान सेहत योजना लान्च , बोले पीएम, कुछ लोग मोदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं, इशारा किधर !
मोदी जी छह साल के अंदर 30 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुके हैं
अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पांच साल में कभी-कभार कोई प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर आता था, लेकिन मोदी जी छह साल के अंदर खुद 30 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुके हैं. युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि एक जमाने में यहां सभी राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे.
असम में एक समय आंदोलनों का दौर आया, अलग-अलग बातों को लेकर आंदोलन हुए, सैकड़ों युवा मारे गये. आज वे सभी संगठन मुख्य धारा में लौट आये हैं. आज युवा अपने नये स्टार्टअप के साथ विश्व भर के युवाओं के साथ कंपीटिशन कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि असम ने इस देश को गोगोई साहब के रूप में CJI देने का काम किया है.
इसे भी पढ़े : बोले किसान, कृषि कानून वापस होने तक हाइवे पर ही हमारा डेरा, केंद्र सरकार के बुलावे पर ठंडा रिस्पांस!
अमित शाह ने सीएम सर्वानंद सोनोवाल की तारीफ की
अमित शाह ने सीएम सर्वानंद सोनोवाल की भी तारीफ की, कहा कि सोनोवाल नेतृत्व में असम के चाय बगानों के लिए ढेर सारे काम किये गये हैं. 7.20 लाख लोगों के बैंक अकाउंट खोलकर बिचौलियों से बचाने का काम किया गया है.
अमित शाह ने कहा, असम में लगभग साढ़े चार साल से सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा की जोड़ी ने मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा चलाई है. इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है. आज असम को, असम की जनता को एक करने के लिए, असम को भारत के साथ जोड़ने के लिए और असम को विश्व के अंदर गुरु शंकर देव के संदेश को पहुंचाने के लिए बहुत बड़ा कार्यक्रम यहां होने जा रहा है.
कहा,कि मुझे बड़े आनंद की अनुभूति हो रही है कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, उस पर घुसपैठियों का कब्जा था. उसे खाली करके आज शंकर देव की महान स्मृति को चिर काल तक स्थायी करने का काम हेमंत विश्वा शर्मा और मुख्यमंत्री करने जा रहे है.