Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने विधायकों को आवास आवंटित करने के मामले में सुनवाई के दौरान राज्य के विधायकों को आवंटित आवास की पूरी जानकारी अदालत को नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को हटिया विधायक नवीन जायसवाल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद इस मामले में 25 नवंबर को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. साथ ही सरकार को 25 नवंबर तक विधायकों के आवास आवंटन की पूरी जानकारी मांगी है.
इसे भी पढ़ें…देश में षड्यंत्र के तहत आदिवासियों को खत्म करने का हो रहा प्रयासः हेमंत सोरेन
विधायक नवीन जायसवाल ने खटखटाया था हाइकोर्ट का दरवाजा
बता दें की हटिया विधायक नवीन जयसवाल के द्वारा सरकारी आवास का आवंटन रद्द कर दूसरे स्थान पर आवास दिए जाने की प्रक्रिया के खिलाफ हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. जिसे झारखंड हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने ख़ारिज कर दिया था इसके बाद सिंगल बेंच के आदेश को हाइकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी गयी है.बुधवार को चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की डबल बेंच ने सिर्फ 13 विधायकों के आवास के आवंटन संबंधी जानकारी अदालत को दिए जाने पर नाराज़गी जताई है.
इसे देखें…