Ranchi : लिंकेज का 86568 टन कोयला मंडी में बेच कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने के आरोपी व हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की बेल पर हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने उसे कुछ शर्तों के साथ जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. इससे पहले रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने इजहार को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी याचिका खरीज कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी बेल के लिए गुहार लगायी थी. दरअसल कोल लिंकेज से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने इसी वर्ष 16 जनवरी को इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं.