Ranchi: रांची के हटिया एएसपी विनीत कुमार पर अपने पति हरेंद्र सिंह के साथ मारपीट का आरोप लगाए जाने का मामला अब संदेहास्पद मोड़ ले रहा है. दरअसल जिस पूजा सिंह नामक महिला में हटिया एएसपी पर अपने पति हरेंद्र सिंह के साथ मारपीट का आरोप लगाया है उसका पति पिछले दिनों अरगोड़ा इलाके में हुए गोलीकांड का नामजद अभियुक्त है.
इसे भी पढ़ें-हटिया ASP की कार्यशैली सवालों के घेरे में, ज़मीन दलालों के साथ सांठगांठ का लगा आरोप
हटिया एएसपी के मुताबिक अरगोड़ा गोलीकांड में नामजद अभियुक्त होने के कारण हरेंद्र सिंह से पूछताछ की जा रही है, और इसी क्रम मे हरेंद्र सिंह को अरगोड़ा थाना भी बुलाया गया था, वहीं जानकारी के मुताबिक हरेंद्र सिंह खुद लगभग 2 वर्ष पूर्व झारखंड पुलिस में सेवा दे चुका है और झारखण्ड पुलिस की छवि को धूमिल करते हुए अब जमीन के कारोबार में लग गया है.
वहीं रांची एसएसपी ने हटिया एएसपी पर लगे आरोपों पर कहा है की इस मामले की जांच सिटी एसपी कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.