Kolkata : पूर्व मेदनीपुर में बीजेपी नेत्री भारती घोष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ निकाली गयी रैली में जमकर पत्थरबाजी हुई. घटना में न्यूज़ संकलन करने गए 3 पत्रकारों सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
इसे देखें-
आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यालय को बनाया निशाना
इस घटना से आक्रोशित बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्वी मेदिनीपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को निशाना बनाया और वहां जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद से ही पुरे इलाके में तनाव का माहौल है. वहीँ स्थिति को बिगड़ती इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. बताते चलें की बीजेपी महिला नेत्री भारती घोष के नेतृत्व में मोटरसाइकल रैली निकाली गई थी. तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गयी. देखते ही देखते हर तरफ भगदड़ का माहौल हो गया. पत्थरबाजी में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की गंभीर चोटें आयी हैं. किसी के सिर फटे तो किसी के हांथों और पैरों में गंभीर चोटें आई.
इसे पढ़ें- बॉलीवुड सितारों का Favourite Holiday Destination Maldives