Hussainabad : हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पियूष सिन्हा और अंचलाधिकारी (सीओ) पंकज कुमार ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के नहर मोड़ के समीप से अवैध छरी लदा हाइवा़ जब्त किया है. इसके बाद जब्त हाइवा को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया गया. थाना ने आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को जानकारी भेज दी है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार रात में जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के नहर मोड़ के समीप से अवैध छरी लदे एक हाइवा को जब्त किया. बताया कि हाइवा पर छरी ओवरलोड था. चालक से चालान मांगा गया, लेकिन उसके पास वैध चलान नहीं था. इधर अवैध कारोबारियों में कभी एसडीओ तो कभी सीओ की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
[wpse_comments_template]