Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल ने महागठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जतायी है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर आरजेडी तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अगर तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बने तो किसी भी राज्य के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. 10 नवंबर को तेजस्वी 31वां जन्मदिन मनायेंगे. अब तक के सबसे उम्र के मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड बिहार के नाम ही है. जनवरी 1968 में बिहार के सीएम के रूप में सतीश प्रसाद सिंह ने शपथ ग्रहण की थी. उस समय वे 32 साल के थे. हालांकि, पुडुचेरी के पूर्व सीएम एमओएच फारुक 29 साल में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन पुडुचेरी राज्य नहीं, केंद्र शासित प्रदेश है.
इसे भी पढ़ेः बिहार चुनाव: एग्जिट पोल की मानें तो नहीं चला मोदी मैजिक, बिहार में फिर से जलेगा लालटेन
महागठबंधन को मिल सकती है 180 सीटें
बिहार के तीसरे चरण के मतदान के बाद टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 180 तक सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एबीपी न्यूज-सी वोटर की मानें तो 104-128 सीटें आरजेडी+ के खाते में जा सकती हैं. इस तरह से लगभग सभी पोल्स में महागठबंधन की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने महागठबंधन को 139-161 सीटें दी हैं.