Ranchi: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रांची शाखा की भर्ती ऑल मीटिंग बुधवार को सांसद संजय सेठ और राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार के साथ हुई. इस वार्ता के दौरान IMA ने दोनों सांसदों को एक मेमोरेंडम देते हुए उन से अनुरोध किया कि झारखंड के 3 नए मेडिकल कॉलेजों में 300 सीटों पर दाखिले की अनुमति दी जाए.
इस मांग को लेकर संजय सेठ ने शाम 6 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने की बात कही. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में 12 जनवरी को मेडिकल एस्प्रिएटर के सहयोग से याचिका भी दायर किया गया है. सांसद महेश पोद्दार ने भी आश्वाशन दिया कि वे भी इस मामले में पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने आईएमए को सलाह देते हुए कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को एक ठोस प्रस्ताव प्रस्तुत करें.
इसे भी पढ़ें-रांची- स्वास्थ्य सचिव पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोलबंद हुए राज्य भर के डॉक्टर्स
तीन नए मेडिकल कॉलेज में MBBS में नामांकन की अनुमति देने की मांग
इधर, सांसद संजय सेठ ने बुधवार को दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर झारखंड के 3 नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन करने की अनुमति देने की मांग रखी. सांसद संजय सेठ ने बताया झारखंड एक पिछड़ा राज्य है. पूर्व की रघुवर दास सरकार के प्रयास से यहां के बच्चों के भविष्य को देखते हुए 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की गई थी. देश के प्रधानमंत्री के द्वारा वर्ष 2019 में 3 नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हजारीबाग, पलामू और दुमका में की गई थी. परंतु एक सत्र के दाखिले के बाद ही अगले सत्र में दाखिले की अनुमति नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा नहीं दी गई. जिसके कारण झारखंड राज्य को 300 एमबीबीएस सीटों से वंचित रहना पड़ा. कोरोना महामारी को देखते हुए वन टाइम रिलैक्सेशन देकर इन 300 सीटों पर दाखिला की अनुमति दी जाए.
इसे भी देखें-