इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/farmers-protest-twitter-banned-more-than-500-accounts-posting-provocative-material/25790/">किसानCrony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो।#PSU_PSB_Sale
">https://twitter.com/hashtag/PSU_PSB_Sale?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PSU_PSB_Sale
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1359402047213166599?ref_src=twsrc%5Etfw">February
10, 2021
आंदोलन: ट्विटर ने भड़काऊ पोस्ट करनेवाले 500 से ज्यादा अकाउंट पर पाबंदी लगायी
राज्यसभा में मोदी के बयान को लेकर विपक्ष की बेचैनी बढ़ गयी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्यसभा में सोमवार को दिये गये बयान को लेकर विपक्ष की बेचैनी बढ़ गयी है. और वे लगातार इस शब्द को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, क्रोनी ( Crony) जीवी है जो, देश बेच रहा है वो. पीएम मोदी ने कहा था कि देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी पैदा हो गया है, जो हर एक विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है. जान लें कि राहुल गांधी के द्वारा ट्वीट में इस्तेमाल क्रोनी ( Crony)शब्द का अर्थ होता है घनिष्ठ मित्र इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/no-one-was-aware-of-the-removal-of-article-370-from-jammu-and-kashmir-central-government/25782/">जम्मू-कश्मीरसे Article 370 हटाये जाने की जानकारी किसी के पास नहीं थी : केंद्र सरकार
देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी पैदा हो गया है
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. देश में एक नया समुदाय आंदोलनजीवी पैदा हो गया है, जोकि हर एक विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है. कहा कि हम लोग कुछ शब्दों श्रमजीवी और बुद्धिजीवी से बड़े परिचित हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नयी जमात पैदा हुई है आंदोलनजीवी. वकीलों का आंदोलन हो, छात्रों का आंदोलन हो या मजदूरों का आंदोलन ये लोग हर जगह नजर आते हैं. ये पूरी एक टोली है, जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजती रहती है. हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी और उनसे राष्ट्र की रक्षा करनी होगी. वे परजीवी हैं. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-police-attack-at-night-liquor-mafias-brother-killed-in-morning-encounter-remembered-vikas-dubey-incident/25718/">यूपी: रात में पुलिस पर हमला, सुबह एनकाउंटर में शराब माफिया का भाई ढेर, विकास दुबे कांड याद आया

Leave a Comment