Saurav Singh
Ranchi : झारखंड में पिछले 20 दिनों में पांच केंद्रीय जांच एजेंसियां छापेमारी की है. इन केद्रीय एंजेसियों में एनआईए, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और कंपटीशन कमिशन शामिल है. इन 20 दिनों में झारखंड सरकार की जांच एजेंसी एसीबी भी रेस हो गयी है. जानें किस-किस मामले में कौन सी जांच एजेंसी ने छापेमारी की है. पढ़ें – माइनिंग लीज मामला : EC में सुनवाई की तिथि बढ़ी, जानें CM से जुड़े मामले में कब होगी सुनवाई
इसे भी पढ़ें – कार बेचने की इजाजत नहीं, तो प्लांट क्यों लगायें… भारत में Tesla कार प्रोडक्शन पर Elon Musk ने नजरिया साफ किया
IAS पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी का छापा
ईडी ने पांच मई की सुबह करीब 5 बजे झारखंड समेत देशभर में छापेमारी की थी. यह कार्रवाई झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और और उनके करीबी व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर की गई थी. इस दौरान पूजा सिंघल के करीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ रुपये जब्त हुआ था. जिसके बाद ईडी की अवैध खनन, अवैध परिवहन से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग तक पहुंच गया. इस मामले में ईडी ने विशाल चौधरी, निशित केसरी, प्रेम प्रकाश समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर अब तक छापेमारी की है, इसके अलावा कई डीएमओ से पूछताछ कर चुकी है.
डेको कंपनी कार्यालय समेत 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर कंपटीशन कमीशन का छापा
धनबाद के धनसार स्थित इंजीनियरिंग कंपनी (डेको) के कार्यालय समेत धनबाद के 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर कंपटीशन कमीशन डिपार्टमेंट की टीम ने 5 मई की सुबह एक साथ छापेमारी की थी. टीम सुबह करीब 10 बजे डेको के धनसार स्थित कार्यालय पर अचानक पहुंची और छापेमारी शुरू की थी. कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल, सीनियर ऑफिसर एएन झा समेत कार्यालय में मौजूद सभी पदाधिकारियों व अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे. महत्वपूर्ण फाइलें भी जब्त कर लीं थी .इसके साथ ही टीम ने सेल के टासरा प्रोजेक्ट, एटी देवप्रभा कंपनी के विभिन्न ठिकानों और कंपनी के मालिक एलबी सिंह के धनबाद स्थित आवास, संजय उद्योग व ट्रांसपोर्टर के कार्यालय एवं मालिक संजय सिंह के आवास व धनबाद के अन्य व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इसे भी पढ़ें – पंजाब : भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार, शाही इमाम, डेरे के मुखी, ADGP, सिंगर मूसेवाला समेत 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी
टेरर फंडिंग मामले में NIA ने चतरा और रांची में की छापामारी
टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने बीते 20 मई को चतरा जिला के पिपरवार और रांची के कांके क्षेत्र में छापामारी की थी. इस दौरान टीम ने पिपरवार में एक साथ छह रसूखदार लोगों के यहां छापेमारी की थी. वहीं, पिपरवार के अलावा रांची के कांके स्थित बबलू सागर मुंडा के फ्लैट में भी छापामारी की गयी थी. छापामारी करीब नौ घंटे तक चली थी. इस दौरान बिलारी में पूर्व उप प्रमुख बबलू सागर मुंडा, किचटो में जानकी महतो, बेंती में रोहण गंझू, बेंती पंचायत के पूर्व उप मुखिया नागेश्वर गंझू एवं जोभिया में महेंद्र गंझू के यहां चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज खंगाले गये था. एनआईए ने 11 वाहनों को भी जब्त किया था.
रांची में बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान कंपाउंड में बिल्डर मनोज सिंह के घर पर 25 मई की देर रात 12:30 बजे के करीब आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि बिल्डर मनोज सिंह प्रेम प्रकाश का करीबी है. प्रेम प्रकाश का सारा पैसा का ठिकाना बिल्डर मनोज सिंह लगा रहा था. प्रेम प्रकाश बिल्डर मनोज सिंह के सहारे अपना पैसा बिल्डिंग में और कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट में लगाया है. पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है जिसकी जांच ईडी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रघुवर को सपने में जेल गेट दिख रहा और लगुए-भगुए सोशल मीडिया पर गलथेथरई कर रहे- सरयू राय
रांची में 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला में सीबीआई का छापा
रांची में 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान सीबीआई ने 25 और 26 मई को को रांची, बोकारो, पटना और दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई एसीबी पटना की टीम ने खेल आयोजन से जुड़े कई टेंडर पेपर, भुगतान संबंधी मेमो, खेल सामग्रियों की खरीद व भुगतान से जुड़े दस्तावेज हासिल किये थे.
मनोहरपुर रेंजर के ठिकाने पर एसीबी की छापेमारी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बीते 26 मई को मनोहरपुर प्रखंड के कोयना वन प्रक्षेत्र के रेंजर विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को 2500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसके बाद रेंजर के आवास में छापामारी कर 99 लाख 2 हजार 540 रुपये बरामद किये गये. बरामद रुपये के संबंध में रेंजर किसी प्रकार का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये और न ही उन्होंने इसके अर्जित करने के स्त्रोत के संबंध में जानकारी दी. इस कारण एसीबी ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें – यासीन मलिक मामले में विदेश मंत्रालय की OIC को नसीहत, आतंकवाद को सही नहीं ठहरायें…