Garhwa: गढ़वा प्रखंड अंतर्गत बेलचम्पा पंचायत के अम्बेडकर युवा विकास समिति अध्यक्ष शंभू राम व समिति के पूर्व अध्यक्ष कन्हाई राम झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. वर्तमान राज्य सरकार तथा गढ़वा विधायक पेयजल मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित होकर इन्होंने मंत्री ठाकुर के रांची स्थित आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री ठाकुर की जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लेते हुए इन्होंने दूसरी कोई भी पार्टी में शामिल नहीं होने का वादा किया. मंत्री ने इन्हें माला व पार्टी का पट्टा पहनकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया. ठाकुर ने कहा कि झामुमो ही संपूर्ण झारखंडियों की अपनी पार्टी है. झामुमो में ही सभी तबके के लोगों को उचित मान, सम्मान एवं पूरा हक,अधिकार मिलता है.
मंत्री ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक आज सभी क्षेत्रों में महिला, पुरुष, युवा, विद्यार्थी सभी वर्गों के लोगों में झामुमो के प्रति रुझान बढ़ा है. पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में हुए बेहतर विकास कार्यों से सभी लोगों को यह भरोसा हो गया है कि झामुमो के सिवा दूसरी कोई भी पार्टी राज्य एवं राज्य वासियों का भला नहीं कर सकती है. हेमंत सरकार राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रखकर सारी योजनाएं चला रही है. सरकार के कार्यों का महिला, पुरुष, युवा, खिलाड़ी, किसान, गरीब, मजदूर सभी वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो राज्य में अगली सरकार भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही बनेगी.
इसे भी पढ़ें – तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद : क्षमा याचना के साथ पवन कल्याण ने 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा शुरू की
Leave a Reply