LagatarDesk : बुधवार को फेडरल रिजर्व ने अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना वृद्धि दर को 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेडरल फंड रेट को शून्य से 0.25 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया. अमेरिका की इस घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है. वैश्विक बाजार में तेजी का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. शुरुआत के कारोबार में सेंसेक्स 495 अंक मजबूत हुआ. वहीं निफ्टी में 150 अंकों से अधिक उछाल देखने को मिला. बाजार में आयी इस तेजी से BSE का कुल मार्केट कैप में 1,24,779 लाख करोड़ रुपये की बढ़तोरी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े :पलामू : चैनपुर में संचालित अवैध स्टोन माइंस को किया गया सील
कुछ ही घंटों में निवेशक हुए मालामाल
बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद BSE का कुल मार्केट कैप 2,03,71,252.94 करोड़ था. गुरुवार की सुबह 10.13 में यह बढ़कर 2,04,96,031.95 करोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा से भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों ने कुछ ही घंटों में करीब 1.24 लाख करोड़ की कमा लिया.
इसे भी पढ़े :WHO के विशेषज्ञों ने कहा, एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से कोई खतरा नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित
अमेरिका की पॉजिटिव संकेत से भारतीय बाजार मजबूत
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2023 तक ब्याज दरों को स्थिर रखने का संकेत दिया है. जबकि अमेरिका की जीडीपी में बढ़ोतरी का अनुमान जारी किया है. अमेरिका की इस घोषणा का पॉजिटिव संकेत भारतीय बाजारों पर दिखा है. जिससे BSE के कुल मार्केट कैप में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े :बंगाल : विधानसभा चुनाव के लिए झारग्राम की 82 साल की महिला ने डाला पहला वोट
अमेरिका की जीडीपी 6.5 रहने का अनुमान
फेडरल रिजर्व ने अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना वृद्धि दर को 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेडरल फंड रेट को शून्य से 0.25 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर आगे भी ग्लोबल मार्केट के साथ भारतीय बाजारों पर भी दिख सकता है.
इसे भी पढ़े :सोने का भाव 60 रुपये बढ़ा, चांदी 200 के करीब लुढ़की, जानें आज का रेट
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार
सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे 429.78 अंकों की बढ़त के साथ 50,231.40 पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 134.55 अंकों की तेजी के साथ 14,855.85 पर बना हुआ था.
इसे भी पढ़े :शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 450 अंक मजबूत, निफ्टी 14 हजार के पार