LagatarDesk:अगर आप इस दिवाली और छठ घर जाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिये बहुत ही जरुरी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने टिकट बुकिंग के लिए नये नियम जारी कर दिये हैं. इस नियम के अनुसार, अब ट्रेन शुरू होने के पांच मिनट पहले भी सीटें उपलब्ध हो सकेंगी.इंडियन रेलवे अब ट्रेन के रवाना होने के आधा घंटे पहले दूसरा चार्ट बनायेगा ताकि सीटें खाली होने पर लोगों को सीटों का आवंटन हो सके. कोरोना संक्रमण के समय ये चार्ट 2 घंटे पहले तैयार किया जाता था.
टिकट कैंसिलेशन पर रिफंड
इंडियन रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 30 मिनट से लेकर 5 मिनट पहले तक हो सकता है. इस दौरान यदि यात्री टिकट कैंसिल करते है तो उनका पैसा रिफंड हो जायेगा. इससे वैसे यात्रियों को राहत मिलेगी जिनको आखिरी मिनट में ट्रेन टिकट कैंसिल कराना पड़ता था.
IRCTC की ऑनलाइन बुकिंग के बाकी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को दो घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर आना होगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली से छुड़ाकर लायी गयी नाबालिग बच्चियों को प्रतिमाह 2000 भत्ता देगी सरकारः हेमंत
जानिए पहले क्या थे नियम
बता दें कि कोरोना से पहले IRCTC अपना पहला चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले जारी करता था. बाकी बची सीटों के लिये टिकट काउंटर से टिकट बुक कराया जाता था. ट्रेन खुलने से आधा घंटा पहले भी काउंटर से टिकट मिल जाता था. यात्री दूसरा चार्ट बनने से पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते थे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली से छुड़ाकर लायी गयी नाबालिग बच्चियों को प्रतिमाह 2000 भत्ता देगी सरकारः हेमंत