Ranchi: संथाल परगना के जामताड़ा जिला में अवैध कोयला का कारोबार बेरोक-टोक जारी है. अवैध कोयला कारोबार को रोकने के लिये पुलिस मुख्यालय के स्तर से एसपी दीपक कुमार सिन्हा को निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा: ECL की सुरक्षा टीम ने जब्त किये थे अवैध कोयला लदे 20 ट्रक, हमला कर छुड़ा ले गए कोयला माफिया के गुर्गे
मीडिया में चल रही लगातार खबरे
डीआईजी संथाल परगना सुदर्शन मंडल को जामताड़ा भेजा गया. झामुमो के विधायक सीता सोरेन ने भी आवाज उठाया. मीडिया में लगातार खबरें चल रही हैं. पर, अवैध कोयला कारोबार जारी है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ाः कोयला माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची CISF टीम पर बमबाजी, कई जवान घायल
22 जनवरी को 20 ट्रक हुआ था जब्त
कोयला माफिया के गर्गों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है, इसका पता 22 जनवरी की रात हुई घटना से पता चलता है. ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने जब अवैध कोयला लदे 20 ट्रकों को जब्त किया, तब गुर्गों ने सुरक्षाकर्मियों पर ही हमला कर दिया. सात जवान घायल हुए. सुरक्षाकर्मियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा: पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला किया जब्त, तस्कर फरार
कोयला कारोबार रोकने में सक्षम नहीं हैं
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या डीआईजी और एसपी अवैध कोयला कारोबार रोकने में सक्षम नहीं हैं. या फिर अवैध कोयला कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण हासिल है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा: छापेमारी के बावजूद धड़ल्ले से जारी है कोयला का अवैध कारोबार, रोज 20-30 ट्रक हो रहा पार
ऑडियो भी वायरल हुआ था
गौर करें, एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें थाना का मुंशी उस व्यक्ति को थाना बुला रहा था, जो कोयला चोरी रोकने की कोशिशें कर रहा था. उस मुंशी पर भी कार्रवाई होने की सार्वजनिक सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा: जिले में अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस मुख्यालय ने लिया संज्ञान
देवघर के रास्ते बिहार भेजा जाता है कोयला
कोयले का अवैध कारोबार जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र के खड़ीमाटी, पत्थरघट्टा, बड़कुडी, चिचुड़बिल, महेशमुंडा व सुल्तानपुर और बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के रांगासोला इलाके में चल रहा है. रात के अंधे में जेसीबी व पेलोडर लगाकर अवैध कोयला की लोडिंग की जाती है. फिर ट्रकों से कोयला देवघर होते हुए बिहार में भेज दिया जाता है. हर दिन 25-30 ट्रक कोयला बिहार भेजा जा रहा है.
कारोबारी अवैध रुप से कोयला का उत्खनन कर रहे हैं
इसीएल की बंद कोलियरी कास्ता, पलास्थली में हैं. यहीं से कारोबारी अवैध रुप से कोयला का उत्खनन कर रहे हैं. कोयला खनन करने के बाद उसे मोटरसाइकिल व ट्रेक्टर से ढ़ोकर नाला थाना क्षेत्र में स्टोर किया जाता है. फिर उसे ट्रक में लोड करके अवैध कोयला को बिहार भेज दिया जाता है.
जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र से अवैध कोयला कारोबार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. lagatar.in ने उस वीडियो को खबर के रुप में प्रकाशित किया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से कार्रवाई का आदेश दिया गया था.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : कोयला के अवैध कारोबार का ग्रामीणों ने किया विरोध, गांव में हो रहा प्रदूषण