Ranchi : आठवीं बोर्ड की परीक्षा का संशोधित रिजल्ट 25 नवंबर को जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आठवीं बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 42 हजार विद्यार्थी असफल हुए थे. विभाग की तरफ से 20 प्रतिशत बच्चों को ग्रेस मार्क्स मिलने के बाद 41000 विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है. जिसका रिजल्ट 25 नवंबर को जारी किया जाएगा.
इसे भी देखें –
कोरोना के मद्देनजर सरकार ने दी राहत
झारखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में फेल हुए छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था की आठवीं बोर्ड में जो विद्यार्थी, कम अंकों से फेल कर गए थे, उन्हें ग्रेस मार्क्स देखकर पास कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों का Favourite Holiday Destination Maldives
फेल हुए छात्रों को दिया गया 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स
स्कूली साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को जानकारी देते हुए बताया है की फेल छात्रों को 20 प्रतिशत तक ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें प्रमोट कर दिया गया है. 25 नवंबर तक संशोधित रिजल्ट को जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.
JAC की वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 25 नवंबर को विद्यार्थी संशोधित रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट पर देख सकते हैं. साथ ही संबंधित विद्यालय जिससे विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, वहां से भी परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- जी-20 के विकासशील देशों में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब
मैट्रिक और इंटर का मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर तक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों का मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर महीने में जारी किया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण उनके सिलेबस में कटौती की गई है. जिसके बाद संशोधित सिलेबस के तहत विषय वार और चैप्टर पर क्या अंक होंगे, उसे जारी करने की तैयारी चल रही है. इस वर्ष जैक मॉक टेस्ट का भी आयोजन करेगी. साथ ही 2021 में नौवीं बोर्ड के परीक्षा फरवरी में होने की संभावना है. विद्यार्थियों से नौवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म लिया जा रहा है.