- तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट का स्लाइम डैम 23 सितंबर से ठप करने की चेतावनी
Jadugoda : नौकरी व संपूर्ण पुनर्वास की मांग को लेकर यूसिल की तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के विस्थापित तालसा गांव के ग्रामीणों एवं यूसिल प्रबंधन के बीच आज बुधवार को जादूगोड़ा में आयोजित वार्ता विफल हो गई. कंपनी प्रबंधन ने मामले को सुलझाने के लिए एक महीने से अधिक का समय मांगा. जिसको लेकर ग्रामीण भड़क गए और आगामी 23 सितंबर से तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के स्लाइम डैम को ठप करने की दी चेतावनी दे दी. तालसा ग्राम प्रधान माझी बाबा दुर्गा प्रसाद मुर्मू ने कंपनी प्रबंधन को एक आखिरी मौका देते हुए कहा कि इस घोषित तिथि से पूर्व पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन सीएमडी स्तर पर बैठक कर मामले का निष्पादन कर ले तो डैम ठप करने का निर्णय वापस लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : … और देर रात काल बनकर आया पानी, बहने से बचे मां-बेटा, पेड़ पर चढ़ बचाई जान
वार्ता विफल होने के बाद तालसा ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद मुर्मू ने कहा कि उनकी मांगों पर कंपनी प्रबंधन बीते आठ महीने से सिर्फ आश्वासन का घुट्टी पिला रहा है. समय सीमा बीते 20 अगस्त को ही समाप्त हो गई थी, अब कंपनी दोबारा नवंबर महीने तक का समय मांग रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि विस्थापित और कितना समय दें, उनके समक्ष लड़ाई के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है. आगामी 23 सितंबर को घोषित तुरामडीह यूरेनियम कचड़ा डैम ठप आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी के खिलाफ बिफरे कांग्रेसी
मुर्मू ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने तुरामडीह यूरेनियम माइंस के विस्थापितों को बीते आठ वर्षों से जमीन की बदले में नौकरी नहीं दी है. 14 साल से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं हुई है. कई विस्थापित सदस्य यूसिल में नौकरी करते हुए रिटायरहो चुके हैं, उनके आश्रितों को नौकरी नहीं दह गई है. जितने पद खाली हो चुके हैं उस जगह को कैसे भरा जाएगा इसकी प्रबंधन के पास कोई पॉलिसी नहीं है. जिसके कारण विस्थापित परिवारों के सदस्य चिंतित एवं आक्रोशित हैं.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ने से तटीय इलाका हुए जलमग्न
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बान्दुहुड़ांग ओपन कास्ट माईंस और महुलडीह माईंस को कांट्रेक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा है. दोनों मांईंस के विस्थापितों को तुरामडीह माईंस में नौकरी दह गई है, जिससे तुरामडीह माईंस से हुए विस्थापित परिवारों का हक मारा जा रहा है. वहीं यूसिल की तुरामडीह , नरवा पहाड़ समेत अन्य परियोजना में भी सालों भर निरंतर चलने वाले कार्यों को भी ठेकेदारी पर चलाया जा रहा है, जिससे विस्थापित परिवारों की नियुक्ति पर संकट मंडराने लगा है.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : आफत बनकर गुजरा चक्रवाती तूफान, भारी बारिश से कई घर धंसे
इस बैठक यूसिल प्रबंधन की ओर से राकेश कुमार (डीजीएम, पर्सनल व औद्योगिक संबंध), डी. हांसदा (मैनेजर, पर्सनल ), संजीव रंजन, गिरीश गुप्ता ( प्रबंधक कार्मिक ) ने और ग्रामीणों की ओर से तालसा ग्राम सभा से माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, भगवत मार्डी, जितेन हेंब्रम, वकील हेंब्रम, रामचंद्र टुडू, संग्राम माझी, गुम्दा मुर्मू, सिदलाल टुडू, दारोगा हेंब्रम, सिता मुर्मू, सारोती हेम्ब्रम, सरिता मुर्मू आदि काफी संख्या में महिला व पुरुष ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा व नोवामुंडी के मरीज रक्त के लिए करें फोन – पंडा
Leave a Reply