- पोटका अंचल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में हुआ फैसला
Jadugora : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका अंचल की संयुक्त बैठक अनुपम कुमार भकत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगमी 21 व 23 सितंबर को जिला संघ द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई.धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के शामिल होने की अपील की गई. शिक्षक प्रतिनिधियों को दायित्व दिया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन में शामिल करायें.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गलत कार्यों में लिप्त लोगों के साथ अल्लाह नहीं होगा – मौलाना नौशाद
शिक्षक नेता अनुपम भक्त ने कहा कि शिक्षकों की ग्रेड 04 में प्रोन्नति सूची बनकर तैयार है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सूची को कई बार ज्ञाापन देने के बावजूद जिला शिक्षक अधीक्षक रोक रखा है. इससे शिक्षक आक्रोशित हैं और धरना-प्रदर्शन का राह अपनाने को विवश हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. जिला कार्यालय से प्रोन्नति संबंधी लिखित ठोस आश्वासन नहीं मिलने तक धरना-प्रदर्शन क्रमवार जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बड़े मालवाहक वाहनों के गुजरने से टूट रहे ग्रामीण सड़क
बैठक में शिक्षकों की ओर से रुद्र प्रताप सीट, दशरथ सरदार,अरुण कुमार, मांझी सरदार, निर्मल भगत, पलस लोचन सीट, बृजेश कुमार, सोमनाथ सरदार, मधुसूदन मुंडा, उज्जवल भट्टचार्ज, दीपक, राहुल, मदन मोहन शीट, हिमांशु शेखर, उपनंद भकत, दुर्योधन बारिक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : तीन खानदानों ने J&K को सिर्फ डर और अराजकता दी, श्रीनगर में बरसे पीएम मोदी
Leave a Reply