Srinagar : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला किया है. खबर है कि कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर छह ग्रेनेड बम फेंके. इस घटना में सात नागरिक घायल हुए हैं.
अवंतीपोरा के एसएसपी ताहिर सलीम के अनुसार पुलवामा के त्राल में हुए ग्रेनेड अटैक में सात आम लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की ओर से फेंका गया ग्रेनेड निशाने से चूका और आम नागरिकों के पास गिर गया.
#UPDATE | Seven civilians have suffered minor injuries in grenade attack in Tral, Pulwama. Health condition of all the injured is stable: Jammu and Kashmir Police https://t.co/aR2LOouUuY
— ANI (@ANI) January 2, 2021
इसे भी पढ़े : देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जायेगी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की घोषणा
ग्रेनेड हमले से घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी
इससे बाजार में विस्फोट हो गया. ग्रेनेड हमले से घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी. हमलावर आतंकी मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गये. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
सेना औऱ सीआरपीएफ के जवानों ने अवंतीपोरा में पिछले सप्ताह एक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. एएनआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी त्राल और संगम इलाको में हुए ग्रेनेड अटैक के घटनाओं में शामिल था. गिरफ्तार किये गये छह आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे. पुलिस के अनुसार सभी आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को ग्रेनेड के जरिए निशाना बना रहे थे.
इसे भी पढ़े : टेरर फंडिंग के आरोपों के बीच आधुनिक वाले अग्रवाल बंधु फिर झारखंड में अपनी धमक दिखाने को तैयार
जम्मू-कश्मीर में जैश की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं
इस कार्रवाई में पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से विस्फोटक समेत कई तरह की सामग्री बरामद की थी. पिछले माह पुलिस ने अवंतीपोरा से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में दोनों के जैश-ए-मोहम्मद सेसंपर्क होने की जानकारी मिली. दोनों की पहचान बिलाल अहमद चोपान और मुरसलीन बशीर शेख के तौर पर हुई थी.
पुलिस ने जानकारी दी थी कि ये लोग हथियारों की आवाजाही के अलावा कश्मीर के पांपोर और त्राल इलाकों में आतंकियों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट और रहने की व्यवस्था भी करते हैं. जान लें कि जम्मू-कश्मीर में जैश की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं. पिछले महीने सुरक्षाबलों को एक क्रॉस बॉर्डर टनल मिली थी, जिसका इस्तेमाल जैश के चार आतंकियों ने राज्य में घुसने के लिए किया था. इन आतंकियों को नगरोटा के पास बेन टोल प्लाजा पर ढेर कर दिया गया था.