LagatarDesk: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. विराट और अनुष्का ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. इनके साथ फोटो में एक्टर शिव पंडित के साथ कुछ और करीबी दोस्त भी नजर आये. सबने एक साथ डिनर पार्टी की. अनुष्का और विराट ने इस खास डिनर की दो तस्वीरें शेयर की और प्यार सा मैसेज लिखकर फैन्स को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें:धनबाद : अपार्टमेंट के छत से गिरने पर 40 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पैटरनिटी लीव पर हैं विराट, लौटे स्वदेश
विराट ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्त जो साथ में टेस्ट में नेगेटिव पाये जाते हैं, वह पॉजिटिव समय साथ बिताते हैं. सुरक्षित माहौल में दोस्तों के साथ मिलना इससे बेहतर कुछ नहीं. उम्मीद करता हूं कि यह साल आपके लिए खुशी और अच्छा स्वास्थ लेकर आये, स्टे सेफ.’
Friends who test negative together spend positive time together! ☺️ Nothing like a get together at home with friends in a safe environment. May this year bring a lot of hope, joy, happiness and good health. Stay safe! #HappyNewYear2021 pic.twitter.com/EyFcUBLqMi
— Virat Kohli (@imVkohli) January 1, 2021
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी में पहली बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. विराट पैटरनिटी लीव पर ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या भी 1 महीने पहले बेटे के पिता बने हैं.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के टीके लगाने का हुआ “ड्राई रन”, डॉ वत्सल लाल को दी गयी वैक्सीन

फिर से वायरल हुए अनुष्का और विराट की शादी के फोटोज
जहां एक तरफ विराट और अनुष्का नये साल में अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से उनकी शादी की कुछ खास तस्वीरें वायरल हो रही है. दरअसल अनुष्का और विराट की शादी में फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर जोसफ ने अपने सोशल मीडिया पर शादी और बाकी के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
दोनों ने 2017 में भारत से दूर इटली में शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें देख हर कोई इनका दीवाना हो गया था.
इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस मलाइका ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग गोवा में बिता रही हैं क्वालिटी टाइम