Jamshedpur (Sunil Pandey) : आनंद मार्ग की ओर से रविवार को सोनारी कबीर मंदिर के पास निःशुल्क पौधा वितरण किया गया. मौके पर सोनारी शांति समिति के सदस्य अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने विभिन्न लोगों के बीच 100 से भी ज्यादा फलदार एवं औषधीय उपयोग वाले पौधों का वितरण किया. जिसमें आम, आंवला, कटहल, हर्रे, बहेरा, शीशम, नीम, महानीम, सीता अशोक, अशोक, सिंदूर, अनार, अमरूद, जामुन, करंज, पीपल समेत अन्य पौधे शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शहीदी सप्ताह शुरू होते ही जराईकेला थाना क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाया
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से पिछले 15 सालों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए निःशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है. अब तक संस्था ने आज तक लगभग 1.50 हजार से भी ज्यादा पौधा का नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu- नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, पहले दिन छोटानागरा में की पोस्टरबाजी
[wpse_comments_template]