Jamshedpur : पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा को मशाल जुलूस निकालना महंगा पड़ गया. जिला प्रशासन ने जुलूस के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर भाजपा के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव समेत 50 से 60 भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के बयान पर साकची थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया है.
इसमें विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा है कि 5 नवंबर को भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर में मशाल जुलूस निकाला गया था. इसमें 50 से 60 लोगों की भीड़ इकट्ठा हुयी थी. इसके बाद साकची गोलचक्कर में लोगों ने विरोध प्रर्दशन किया था. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. साथ ही बिना अनुमति के ही जुलूस निकाला गया. उन्होंने बयान में कहा कि जुलूस के दौरान लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन किया गया. इससे कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने की पूरी संभावना थी. इधर कृष्ण के बयान में साकची थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.