- बीडीओ को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा
- समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
Jamshedpur (Anand Mishra) : करनडीह से लेकर परसुडीह तक सड़क का अविलंब निर्माण कराने समेत जनहित के अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सुंदरनगर मंडल की ओऱ से शनिवार को करनडीह के निकस्थ दुर्गा पूजा मैदान के करीब धरना दिया गया. इस क्रम में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में अपनी बातें रखी तथा नारे लगाये. तत्पश्चात सभी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां बीडीओ डॉ सुधा वर्मा को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : Kolhan University PHD : रिटायर्ड शिक्षक ही बने रहेंगे शोधार्थियों के गाइड, सस्पेंड शिक्षक का निलंबन होगा वापस
बीडीओ को बताया गया कि करनडीह चौक से शीतला चौक परसुडीह की मेन सड़क पाइपलाइन व बिजली के तार का अंडरग्राउंड बिछाने के दौरान खोदी गयी थी. गड्डों को सिर्फ मिट्टी से ही भर कर छोड़ दिया गया. इस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. उत्तरी करनडीह पंचायत में पुराने तहसील कार्यालय के सामने का नाला काफी दिनों से जाम हो गया है और रोड पर नाले का पानी बह रहा है. स्वक्छ भारत मिशन ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जो भी कनेक्शन घरो में दिया गया हो या रोड पार किया हो वो बहुत सी जगहों पर लीक है, जिसकी जानकारी देने के बाद भी विभाग मनमाने समय से मरम्मत करता है. करनडीह चौक पर अनियंत्रित गाड़ी की पार्किंग, बस पड़ाव के कारण रोज जाम लगता है. इससे आम जनमानस परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कहा गया है कि इन समस्याओं के निदान की दिशा में त्वरित करवाई नहीं की गयी, तो पार्टी वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगी.
इसे भी पढ़ें : बयानों में दिखने लगी है चंपाई सोरेन की पीड़ा : बाबूलाल
इस दौरान पोटका विधानसभा कार्यक्रम संयोजक सुबोध झा, उपेंद्रनाथ सरदार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, गजेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी, अभय चौबे, ईश्वर सोरेन, शंभू डे, सीडी प्रसाद, मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चक्रवर्ती, मोटू सिंह, सोनू शर्मा, महामंत्री जनता सरदार, मंत्री हरिराम तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता शृंगारी, कल्पना पोद्दार, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिठू भूमिज, निवास सरदार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, एससी मोर्चा के राज मुखी समेत मंडल के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : दुबई-हांगकांग में बैठकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी